
*आवश्यक सूचना*
सारण, छपरा 16 अगस्त : कल दिनांक 17 अगस्त 2023 को समय लगभग सुबह 08 बजे से शाम 6 बजे तक सर्किल पावर हाउस के पास से निकलने वाले सभी 11 KV फीडर विद्युत शक्ति उपकेंद्र मरम्मति के कारण बंद रहेंगे। मेंटेनेंस के कारण प्रभावित होने वाले एरिया थाना चौक, नगरपालिका चौक, म्युनिसिपल चौक, श्री नन्दन पथ, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी इत्यादि बंद रहेंगे। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है की सभी उपभोक्ता अपने अपने विधुत संबंधी कार्यों को समय से निपटा लें।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा ।

