


सारण, छपरा 06 अप्रैल : जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के आलोक में दिनांक 08-04-2023 शनिवार को आयोजित होने वाली CET-B-Ed-2023 परीक्षा के लिए उपस्थित केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी – सह-समन्वयक प्रेक्षक, जोनल पुलिस दण्डाधिकारी को संयुक्त ब्रीफिंग में परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन के द्वारा बताया गया CET-B-Ed-2023 की परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न करायी जाएगी। यह परीक्षा एक पाली में पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1.00 बजे तक आयोजित होगी।परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय स्थित 14 विद्यालयों को केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 8238 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार अनुसार परीक्षा हेतु अपर समाहर्त्ता, डॉ0 गगन को जोनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी – सह-समन्वयक प्रेक्षक, जोनल पुलिस दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 08:30 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आस-पास फोटो स्टेट की दूकान, साईबर कैफे, पब्लिक टेलिफोन बूथ को परीक्षा के दौरान पूर्णतः बंद रहेंगे।
परीक्षा आयोजिन में शामिल सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार के निदेश का अनुपालन करना आवश्यक होगा। केन्द्राधीक्षक को यह दायित्व दिया गया है कि सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं०-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, छपरा, श्रीमती शीला मो. नं0-6202907340 रहेंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, मोबाईल नम्बर- 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर- 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।


जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा
