


सारण, छपरा 30 मई : सारण वन प्रमण्डल, छपरा तथा गोपालगंज वन प्रमण्डल, गोपालगंज के संयुक्त तत्वाधान में, अखिल बिहार शतरंज संघ तथा द प्रोडिजी शतरंज अकादमी के सहयोग से “ग्रीन कप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 3 एवं 4 जून को छपरा में किया जाएगा।
सारण वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री रामसुन्दर एम ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूक करने हेतु “ग्रीन कप शतरंज प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले के पाँच (05) वर्षसे अधिक उम्र के स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
मिशन लाईफ के तहत आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 10 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागी मोबाइल नम्बर-7858998981 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
