
:- अभय कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष। एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के संदर्भ में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के द्वारा जारी पत्रांक 12 दिनांक 05.01.2023 के निर्गत आदेश से उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने हेतु तथा शिक्षक विरोधी फरमान को वापस लेने की लड़ाई प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुरू कर दिए हैं इस के संदर्भ में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलकर एनआईओएस द्वारा उपलब्ध कराए गए अस्पष्ट प्रतिवेदनओं को समेकित कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार का कहना है कि माननीय न्यायालय द्वारा किशोर कुमार बनाम राज्य सरकार में दिए गए फैसला से बिहार के लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण चर्चा की तिथि से प्रशिक्षित वेतन का लाभ मिल रहा है तो एनआईओएस के से प्रशिक्षित शिक्षकों को इसका लाभ क्यों नहीं ? इसके लिए संगठन को जिस हद तक जाना होगा जाएगी और संगठन अपने शिक्षकों को न्याय दिलाकर रहेगी। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री दिनेश कुमार सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर शिक्षकों को धैर्य बनाए रखने अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की हर हाल में विभाग को अपना तुगलकी फरमान वापस लेना होगा इसके लिए संगठन को जिस हद तक जाना होगा जाएगी प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के लिए समर्पित है और रहेगा।


