Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedएक ही माँग एक ही नारा , पुरानी पेंशन अधिकार हमारा"…..डाॅ.ए एच...

एक ही माँग एक ही नारा , पुरानी पेंशन अधिकार हमारा”…..डाॅ.ए एच अंसारी , मण्डल अध्यक्ष पीआरकेएस, वाराणसी


छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल अध्यक्ष डाॅ.ए एच अंसारी ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2023 को एनएफआईआर दिल्ली के आह्वान पर एनपीएस के विरोध में एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में होना सुनिश्चित है। प्रदर्शन करते हुए संसद भवन का घेराव भी किया जाना है। इस रास्ट्रीय स्तरीय विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन एनपीएस के विरुद्ध इस लड़ाई को नया आयाम देने हेतु एनएफआईआर ने किया है। इसलिए इस तारीख को ऐतिहासिक बनाने का हमें स्वर्णिम अवसर मिला है। जिसमें पूरे देश से रेलवे कर्मचारी लाखों की संख्या में भाग लेंगे। इसलिए एनएफआईआर ने भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि पद , कद और विभाग की असमानताओं को नज़रअंदाज करते हुवे आप सभी कर्मचारी भाई एकजुट होकर इस एनपीएस के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन में भाग लेने हेतु दिल्ली चले। जिससे मौजूदा सरकार हमें पुरानी पेंशन देने हेतु बाध्य हो। ख़ास करके एनपीएस के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक साथी कृपया संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे हों , क्योंकि इस संघर्ष का सीधा सम्बन्ध आपलोगों से ही है।
वाराणसी मण्डल के छपरा , सिवान , भटनी, मऊ , बलिया , देवरिया , थावे , तमकुही रोड , कप्तान गंज , गोरखपुर , वाराणसी , इलाहाबाद सीटी , औड़िहार , आजमगढ़ और सादात आदि कार्य स्थलों से हज़ारों की संख्या में रेल कर्मचारी 10 अगस्त 2023 के इस धरना-प्रदर्शन में भाग लेने दिल्ली कूच करेंगे। जिसका नेतृत्व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह ज़ोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मण्डल वाराणसी , लखनऊ एवं इज़्ज़तनगर से हज़ारों हज़ार की संख्या में भाग लेने जाने वाले रेलवे कर्मचारियों का नेतृत्व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय करेंगे। वाराणसी मण्डल अध्यक्ष डाॅ अंसारी ने बताया कि केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई है। केंद्र सरकार को एनपीएस ख़त्म कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करनी होगी। एनपीएस गो बैक ! एनपीएस भारत छोड़ो! एनएफआईआर , पीआरकेएस ज़िन्दाबाद!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments