
आज राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के पांचवे दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर फारुख अली राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ हरीश चंद्र ने शहर के थाना चौक पर उपस्थित होकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई एवं एनएसएस स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया और पोलियो को लेकर बहुत ही जरूरी जानकारी सबो के साथ साझा किया इस अवसर कुलपति महोदय ने कहा कि लगभग 30 वर्षों की कड़ी मेहनत के पश्चात भारत पोलियो से मुक्त हुआ है और हमें यह संकल्प लेना होगा कि दोबारा फिर कभी भी पोलियो भारत में ना आने पाये इसके लिए 5 साल से नीचे के अपने सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलानी चाहिए ताकि हमारी यह जीत हमेशा के लिए बरकरार रहे और ऐसे में स्वय सेवकों का द्वारा किया जा रहा है यह कार्य काफी सराहनीय है एनएसएस समन्वयक डॉ हरीश चंद्र ने कहा कि प्रत्येक पोलियो में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और देश को पोलियो मुक्त रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
ज्ञात हो कि एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विगत 5 दिनों से शहर के थाना चौक नगरपालिका चौक साहेबगंज चौक सलेमपुर चौक पर खड़े होकर वहां से आने जाने वाले 5 साल से छोटे प्रत्येक बच्चे को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। इस अवसर पर
राम जयपाल महाविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नगेंद्र कुमार, राजेंद्र महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश कुमार , डा•इकबाल जफर अंसारी डा• कुमार सिंह, एनएसएस स्वयंसेवकों में प्रिंस कुमार महावीर कुमार विवेक कुमार विना कुमारी ममता कुमारी बादल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


