
आज दिनांक 7/6/2023 को उप विकास आयुक्त, सारण श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जॉच की गई… इनमें मनरेगा से ग्राम पंचायत राज सतुआ मे WPU का निर्माण, ग्राम दारीबरी मे हरबलम पट्टी से अयोध्या शर्मा के खेत तक सडक का मिट्टीकरण एवं ईट्टीकरण,चॉदपुरा मे सामुदायिक भवन के पास मिट्टी भराई एवं पेभर ब्लॉक कार्य,रोहित कुमार के निजी जमीन मे वृक्षारोपण कार्य,चॉदपुरा मे उपेन्द्र राय के निजी जमीन मे वृक्षारोपण कार्य शामिल था।
जॉच के उपरांत योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अभिलेख संधारण के संबंध मे आवश्यक निदेश दिये गए…
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण, छपरा।


