Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedउत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण मैं मीना मंच का हुआ...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण मैं मीना मंच का हुआ गठन


कोरेया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण के प्रांगण में छात्राओं के बीच में से आज मीना मंच का किया गया गठन, प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयेंद्र विजय ने बताया कि मीना मंच के गठन से विद्यालय में बालिकाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो अपनी बात को खुलकर कहने का अवसर होता है बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने, नामांकन ,नियमित विद्यालय आने ,लिंग आधारित भेदभाव के प्रति सजग रहने में प्रोत्साहित करता है बालिका शिक्षा बाल विवाह दहेज स्वास्थ्य एवं सफाई कार्य करती मीना मंच में 20 छात्राएं सदस्य होती हैं जिसमें से पांच छात्राओं की कार्यकारिणी समिति होती है अध्यक्ष सिल्की कुमारी वर्ग 8 सचिव दीपिका कुमारी कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी यासमीन खातून काजल कुमारी प्रियंका कुमारी प्रीति कुमारी पूजा कुमारी लक्ष्मी कुमारी 20 सदस्य होंगे कार्यकाल 1 वर्ष का होगा
शिक्षिका गायत्री कुमारी का मीना सदस्य के रूप में चिन्हित किया गया ताकि बालिकाएं अपनी बात एवं सहज रूप से समझाने एवं कह सकें यूनिसेफ की परिकल्पना एक काल्पनिक चरित्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण गठित किया गया है जिससे शैक्षणिक गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करने में मीना मंच अवश्य सहयोग करेंगी गठन के समय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह वरुण राम अनिता कुमारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments