


ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता, जो कि 7 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा मध्य प्रदेश में आयोजित है, में भाग लेने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस से पांच सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखा कर क्रीड़ा निदेशक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय ने रवाना किया। जिला शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने टीम के सदस्यों को सफलता के लिए शुभकामना दिया। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० फ़ारूक़ अली ने टीम के सदस्यों के साथ क्रीडा निदेशक को भी शुभकामना दिया जिनके सानिध्य में विश्वविद्यालय का क्रीड़ा विभाग उत्तरोत्तर प्रगति के पथ की ओर अग्रसर है। ज्ञातब्य है कि दिनांक 1 दिसंबर 2022 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेन्द्र महाविद्यालय के रंधीर कुमार सिंह, द्वितीय स्थान सागर कुमार ,पी सी विज्ञान महाविद्यालय, तृतीय स्थान शुभंकर कुमार, राजेंद्र महाविद्यालय, चतुर्थ स्थान सन्नी कुमार जगलालचौधरी महाविद्यालय, पंचम स्थान आदित्य कुमार राजेन्द्र महाविद्यालय को प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ही ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो० हरिश्चंद्र ने कहा कि विश्वविद्यालय की शतरंज टीम में राष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त तीन प्रतिभागी है और विश्वविद्यालय को यह आशा है कि विश्वविद्यालय की टीम को निःसंदेह कई पदक प्राप्त होंगे । टीम को रवाना करते समय डॉ रितेश्वर नाथ तिवारी,डॉ अभय कुमार सिंह, नीरज सिंह, सहित कई शिक्षक उपस्थित होकर टीम का हौसला अफजाई किया।


