Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedईद-उल-फित्र त्यौहार को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनावें-जिला पदाधिकारी

ईद-उल-फित्र त्यौहार को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनावें-जिला पदाधिकारी



आज दिनांक20.04.23 को जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आसन्न ईद-उल-फित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को ईद-उल-फित्र त्यौहार मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनावें।
जिलाधिकारी के निर्देशालोक में ईद-उल-फित्र के संबंध में अब तक किए गए तैयारियों का ब्यौरा देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा, सोनपुर ने बताया कि अनुमंडल में शांति समिति की बैठक संपन्न कर ली गई है। सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने की योजना है। शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाया जाता रहा है। ईद के पूर्व संध्या पर बाजार में भीड़ के मद्देनजर सघन पुलिस गश्ती की जाएगी एवं भीड़भाड़ वाले ईदगाहों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।सदस्यों ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और लोग राजी खुशी से त्यौहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि ईद के दिन सुबह 6:00 से 7:30 के बीच नमाज अदा की जाएगी। ईद के घटना के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी तनाव की घटना होने का इतिहास जिले में नहीं रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हम सब एक हैं और एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और सेवइयां खाते हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन भी चौकस रहता है।शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किये, जिस पर अमल करने का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।उन्होंने बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
नगर आयुक्त, सिविल सर्जन , जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्यगण, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments