Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedइस तेज आंधी तूफान में गिरा विशालकाय लोकेशन टॉवर

इस तेज आंधी तूफान में गिरा विशालकाय लोकेशन टॉवर

छपरा भीषण आंधी तूफान से शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान देखने को मिला है कई जगह तो बाल बाल लोग बच्चे भी गए हैं बात करें डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद तिवारी घाट की जहां एक विशालकाय लोकेशन टावर इस भीषण आंधी तूफान में भरभरा कर गिर पड़ा वही वहां रह रहे स्थानीय लोगो की बाल बाल जान बची हालांकि ये लोकेशन टावर ज्यादा पुराना भी नही था आंधी तूफान की रफ्तार काफी तेज होने से इस तरह की घटना हुई है तिवारी घाट के निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि ये लोकेशन टावर कुछ ही वर्ष पूर्व लगाया गया था जिससे नदी में आने जाने वाले बड़े स्टीमरों का लोकेशन का काम करता था हालांकि इसके गिरने से वहां मौजूद एक पुराना मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है और आज इस तेज आंधी से नगर थाना परिसर में एक विशालकाय नीम का वृक्ष जो वर्षो पुराना था,नगर थाने से सटे सोहन ठाकुर के मकान पर गिर गया जिसे मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,यहां भी बाल बाल बचे है सभी परिवार के लोग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments