
छपरा भीषण आंधी तूफान से शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान देखने को मिला है कई जगह तो बाल बाल लोग बच्चे भी गए हैं बात करें डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद तिवारी घाट की जहां एक विशालकाय लोकेशन टावर इस भीषण आंधी तूफान में भरभरा कर गिर पड़ा वही वहां रह रहे स्थानीय लोगो की बाल बाल जान बची हालांकि ये लोकेशन टावर ज्यादा पुराना भी नही था आंधी तूफान की रफ्तार काफी तेज होने से इस तरह की घटना हुई है तिवारी घाट के निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि ये लोकेशन टावर कुछ ही वर्ष पूर्व लगाया गया था जिससे नदी में आने जाने वाले बड़े स्टीमरों का लोकेशन का काम करता था हालांकि इसके गिरने से वहां मौजूद एक पुराना मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है और आज इस तेज आंधी से नगर थाना परिसर में एक विशालकाय नीम का वृक्ष जो वर्षो पुराना था,नगर थाने से सटे सोहन ठाकुर के मकान पर गिर गया जिसे मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,यहां भी बाल बाल बचे है सभी परिवार के लोग


