मढौरा सारण।
नगरा- इसुआपुर पथ पर गौरा में एसएच 90 पर हनुमान मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, घटना तकरीबन 6 बजे की बताई जा रही है।
सड़क दुर्घटना के बाद लोगो की घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गई, स्थानीय लोगो द्वारा गौरा ओपी को सूचना दी गई। मौके पर पहुँचे ओपी अध्यक्ष नित्यानन्द सिह ने सभी को उठाकर नगरा पीएचसी में ले गये,जहा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ देवेशचन्द्र ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरा युवक इलाजरत है।
घटना स्थल पर मिली उनकी प्रवेश पत्र से मालूम हुआ कि जख्मी युवक मशरख थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी
शैलेश सिह व विभा देवी के पुत्र देवेंजय कुमार जबकि मृतक रंजय सिंह व पूनम देवी के पुत्र आदित्या कुमार और भास्कर सिह व बिंदु देवी के पुत्र अमन कुमार के रूप में पहचान हुई है। तीनो छात्र मशरख के चैनपुर चरिहारा इंटर स्कूल के छात्र है जिनका परीक्षा सेंटर राणा प्रताप उच्च विधालय रामपुर कला खैरा में था, और वे सभी युवक वही से परीक्षा देकर लौट रहे थे। तभी इसुआपुर की तरफ से तेजी में आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये।
इसुआपुर पथ पर गौरा में एसएच 90 पर हनुमान मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में दो परीक्षार्थी की मौत
RELATED ARTICLES