Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedइवीएम वेयर हाऊस में भारत निर्वाचन आयोग के एस.ओ.पी. का अक्षरशः अनुपालन...

इवीएम वेयर हाऊस में भारत निर्वाचन आयोग के एस.ओ.पी. का अक्षरशः अनुपालन करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

निर्वाचन आयोग के प्रावधान के अनुसार त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया

छपरा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने सदर प्रखंड के निकट अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाऊस का सोमवार को त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने भी निरीक्षण में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने इवीएम वेयरहाऊस का सील खुलवाकर रखरखाव, सफाई, सुरक्षा, सीसीटीवी संचालन आदि की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि वेयर हाऊस संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के एस. ओ. पी. का अक्षरशः अनुपालन होना चाहिए। सुरक्षा नियमों के साथ कोई त्रुटि या ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वेयरहाउस में भंडारित सभी कोटि के ईवीएम की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया। जिन मशीनों से चुनाव नहीं होना है उन्हें आयोग से आदेश प्राप्त कर अविलंब विनिर्माता कंपनी को भेजने की कार्रवाई करने को कहा। यहां केवल उन्हीं मशीनों को रखें जिनका उपयोग किया जाना है। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि एम टू मॉडल की सभी मशीनों को बेल- बंगलुरु भेजने का आदेश प्राप्त है। अन्य पांच जिलों को भी छपरा से टैग किया गया है। वहां से मशीन प्राप्त होते ही विनिर्माता कम्पनी को विनष्टीकरण या उन्नयन के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक त्रैमासिक निरीक्षण में सील खोले जाने पर वेयर हाऊस की अंदर से सफाई कराने की बात कहते हुए इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की आवश्यक रूप से उपस्थिति सुनिश्चत कराने का निदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ मंगला ने प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निदेश देते हुए लगातार सीसी टीवी को मोनिटर करने की हिदायत दी। उन्होंने रोस्टर बना कर 24×7 की ड्यूटी करने को कहा। मौके पर उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारी को भवन में प्रतिस्थापित सभी फायर ईंस्ट्युगिश्ट और अग्नि सुरक्षा का अद्यतन प्रतिवेदन देने का निदेश दिया। साथ ही प्रतिस्थापित सीसी टीवी का सर्विसिंग कराने का निदेश भी दिया गया। इस अवसर पर राजद के प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार, कांग्रेस के डॉ शंकर चौधरी, जदयू के मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments