
छपरा रमजान के पाक महीने में भाईचारे और सौहार्द का यह पर्व जिसे सभी मिलकर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं वही आज शहर के हथुआ मार्केट स्थित व्यवसाई वर्ग के लोगों के द्वारा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें प्रकाश कलेक्शन के प्रोपराइटर संतोष कुमार के द्वारा सैकड़ो लोगों को आज रमजान के इस पावन महीने में उन्हें इफ्तार पार्टी देकर उन्हें खाना खिलाया गया है वही सभी ने इस स्टार पार्टी की काफी सराहना की खासकर इस इफ्तार पार्टी की खास बात एक शरबत विशेष प्रकार की थी जिसे मोहब्बतें शरबत का नाम दिया गया जिसे लोगों ने काफी चाव से उसे पिया और इस मोहब्बते शरबत को सभी ने सराहा सभी धर्मों के बीच प्यार मोह्हबत बना रहे जिसको लेकर इस तरह का कार्य जरूर करते रहना चाहिए सभी ने संतोष कुमार गुप्ता की काफी तारीफ की वही बता दे कि व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा कई सालों से इस इफ्तार पार्टी का आयोजन लगातार किया जाता है।


