Sunday, June 4, 2023
HomeUncategorizedइतिहास विभाग में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

इतिहास विभाग में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इतिहास विभाग जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय झंडे के महत्व एवं भारतीय ध्वज- संहिता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ सैयद रजा में राष्ट्रीय ध्वज का महत्व, उसका इतिहास और सही ढंग से ध्वजारोहण के बारे में छात्रों को बताया और जागरूक किया। इतिहास विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने आजादी के महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राष्ट्रीय आंदोलन को स्वतंत्र भारत की विरासत के रूप वर्णित करते हुए आधुनिक भारत की नींव बताया। परिचर्चा के पश्चात विभाग के एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर और शोध छात्रों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत झंडा रैली निकाल कर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और उसके महत्व पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास प्रयास किया । इस दौरान एन. एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋतेश्वर नाथ तिवारी,संजय कुमार ,कुणाल कुमार , सुरेंद्र प्रताप यादव ,शोहेल अख्तर,दीपक कुमार जायसवाल, संदीप कुमार, सौम्या शालिनी, पूनम कुमारी ,अंकिता गुप्ता सहित 50 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments