Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedइंडियन ऑयल द्वारा ग्राम लोहड़ी जिला सारण में आपातकालीन मॉक ड्रिल का...

इंडियन ऑयल द्वारा ग्राम लोहड़ी जिला सारण में आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन

इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड का पाइप लाइन्स डिवीज़न पूरे भारत में लगभग 15000 किलोमीटर से ज्यादा पाइप

लाइन का प्रचालन एवं मेंटेनेंस करता है . इन पाइप लाइन से कच्चा तेल, पेट्रोल डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम पदार्थो का परिचालन देश के एक कोने से दूसरे कोने तक किया जाता है जिससे हमारे देश की ऊर्जा आवश्यकता पूरी की जाती है. इंडियन आयल पाइप लाइन्स का पटना पंप स्टेशन देश की सबसे पहली अंतर राष्ट्रीय पाइप लाइन (पटना – मोतिहारी- नेपाल पाइप लाइन ) का परिचालन में एक मुख्या किरदार निभाता है. पटना पंप स्टेशन यह सुनिश्चित करता है की हमारे परोसी देश नेपाल के पेट्रोल डीजल का आवश्यकता निरंतर पूरी होते रहे. इसी क्रम मे एवं अपने आपातकालीन स्तिथि से निपटने के प्रयास की जांच को जारी रखते हुए पटना स्टेशन के द्वारा एक आपातकालीन मौक ड्रिल का आयोजन सारण जिला के लोहरी ग्राम में किया गया .मौक ड्रिल में उपस्थित सारण जिला प्रशाशन, पुलिस ,फायर ब्रिगेड, जिला चिकित्सा विभाग ,राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , राज्य आपदा मोचन बल , भारत पेट्रोलियम ,हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं लोहरी ग्राम के लोगो ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिआ. मौक ड्रिल में पटना स्टेशन ने पाइप लाइन में रिसाव की आपातकाल स्तिथि से निपटने के लिए जो भी जरुरी कार्यवाही करनी होती है उसको दर्शाया. इस मौके पर पटना स्टेशन के प्रभारी DGM(O) श्री D K Singh ने ग्रामीणों को पाइप लाइन की सुरक्षा
एवं इसकी महत्ता को बताया.साथ ही पाइप लाइन मे किसी आपातकाल के समय किन बातों को ध्यान मे रखना है, ये जाहीर किया। इंडियन ऑइल पटना ऑफिस समय समय पर इस तरह के मौक ड्रिल एवं जागरूकता अभियान का आयोजन करते रेहता है जिससे की उनके पाइप लाइन की निरंतर सुरक्षा मे वृद्धि होते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments