


सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर आम लोगों को जोड़ा जाएगा
छपरा (सारण) : शहर के चंद्रावती पैलेस में आज रविवार को आम आदमी पार्टी समर्थकों की बैठक आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला कमेटी के अध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई|
बैठक में पूरे जिले ने पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने के लिए रोड-मैप तैयार किया गया जिसे शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी|
पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी छपरा की यह पहली बैठक थी|
निर्णय लिया गया कि जिला के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान की तिथि कर घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी|
आज की बैठक में कई अन्य पार्टियों के लोग भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए इनमें ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश सचिव राणा प्रताप सिंह, बजरंग दल के अजय सिंह, बीजेपी के मनंजय कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, आरजेडी के धनंजय सिंह, तथा सभापति बैठा प्रमुख रूप से शामिल हुए|
जिले के 20 प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाने के लिए 9 लोगों की एक टीम बनाई गई|
जिनमें ओम प्रकाश राय, गौतम ठाकुर, अखिलेश यादव ,राणा प्रताप सिंह, गोरखनाथ ओझा, प्रेम प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह टुन्ना, पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह, विजय कुमार राय, “आप”के संस्थापक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के साथ सभी प्रखंडों का दौरा करेंगे|
इशुआपुर में राणा प्रताप सिंह और राम विश्वास राय को सदस्यता अभियान प्रभारी बनाया गया, बनियापुर में ओम प्रकाश राय, विक्रम चौधरी और राजीव कुमार सिंह अधिवक्ता रिविलगंज में अशर्फी यादव, मैनुद्दीन अंसारी, माँझी में राजबल्लम यादव और ओमप्रकाश राम एकमा में अधिवक्ता शिवनाथ प्रसाद और ओमप्रकाश साह, जलालपुर में धनंजय सिंह और मंटू सिंह, दिघवारा में गोरखनाथ ओझा , गौतम ठाकुर और अमित भारती, सोनपुर में मदन सिंह तथा प्रमोद सिंह, दरियापुर में गौतम ठाकुर, मढौरा में वीरेंद्र राय और वीरेंद्र चौबे, अमनौर में विजय कुमार राय, मिश्रीलाल पंडित धन्ना देवी, नगरा में वीरेंद्र राय और वीरेंद्र चौबे अखिलेश यादव सदस्यता अभियान के नेतृत्व करेंगे, गरखा में भरत सिंह व पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, पन्नापुर में राज किशोर सिंह व मशरख में सुपन भगत, राजेंद्र शर्मा और राजीव सिंह, तरैया में नागेंद्र सिंह सदस्यता अभियान चलाएंगे|


