Wednesday, March 22, 2023
HomeUncategorizedआमजन को ठगने वाला निकला ठगबंधन सरकार का बजट - डॉ सी...

आमजन को ठगने वाला निकला ठगबंधन सरकार का बजट – डॉ सी एन गुप्ता

◼️बोले विधायक आज के बिहार बजट में दूरदर्शिता की कमी
◼️नितीश सरकार की नाकामी छुपाने से नहीं छुपेगी

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बिहार के वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन सरकार का सिर्फ राज्य की जनता के लिए कई लोक लुभावन घोषणाएं ठगने वाला ही साबित हुआ।बजट में दूरदर्शिता की काफी कमी है यूँ कहे की ठगबंधन सरकार का आमजन को ठगने वाला बिहार का बजट है.सत्ता पक्ष के विकास के सोच वाली सुई अटक गई है,इसलिए आज के बजट में खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाला हाल हुआ। छात्रों को सरकार 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रही है.यह तो उसी समय से सुनते आ रहे हैं जब कहा गया था कि सरकार हमारी बनते ही हम लोग पहले ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देंगे.सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है.अपराध का ग्राफ जितना तेजी से बढ़ रहा है चिंतनीय विषय है लेकिन सरकार इसके लिए कोई चिंता कर ही नहीं रही.लूट हत्या समेत कई आपराधिक वारदात रोज सुनाई दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments