
मांझी – आपदा पीड़ित सभी परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है उक्त बातें मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने सोमवार को आपदा पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली साढ़े चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान करने के दौरान कही , विदित हो कि मांझी प्रखंड के ग्राम बेलदारी निवासी स्व। रामबाबू राय की मौत पिछले साल सड़क दुर्घटना में हो गई थी , तथा बंगरा पंचायत मखदुमगंज निवासी कुलदीप साह की भी दुर्घटना में मौत हो गई थी , दोनों परिवारों को क्रमशः चार चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि का चेक माननीय विधायक ने उनके परिजनों को दिया , इस मौके पर विधायक ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राशि का सदुपयोग परिजनों के द्वारा कि जानी चाहिए , क्षेत्र के जितने भी आपदा पीड़ित परिवार है उन्हें इस योजना का लाभ मिले इसके लिए मै हरसंभव प्रयास कर रहा हूं । आने वाले समय में एक भी परिवार इस राशि से वंचित नहीं होगा , बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के लोगो को इसका लाभ मिलेगा , इस मौके पर आनन्द तिवारी, पूर्व उप प्रमुख राकेश राय, मलखान सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे


