Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedआज सीपीएस कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के...

आज सीपीएस कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में PTM का आयोजन किया गया

आज सीपीएस कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में PTM का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अभिभावकों की उत्सुकता को देखते हुए डॉ हरेन्द्र सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि अब गाँव की स्थिति बदल रही है, गांव में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास को लेकर गंभीर हो रहे हैं । समाज को शिक्षित बनाने तथा देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों के सम्मिलित रूप से एक स्वक्ष और शिक्षित समाज बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी । पिछले दो वर्षों में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बच्चों की शैक्षणिक विकास में जो बाधा उत्पन्न हुई उसपर खेद प्रकट करते हुए कहा कि हर कठिन वक़्त आपको समझदार और परिपक्व बनाता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने हस्र जाहिर करते हुए बताया कि नए सत्र 2022-23 में सीपीएस कल्याणपुर में नई शिक्षा नीति के तहत बनाये गए पाठ्यक्रम के तहत कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसका अभिभावकों और विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments