
आज लायनवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. 107 वर्ष पहले आज के ही दिन 7 जून 1917 को अमेरिका के चर्चित शहर शिकागो में इस विश्व प्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की नींव रखी गयी थी.
ये क्लब आज अपने सफलता के 107 वर्ष पुरे करने जा रहा है, विश्व के लगभग सभी देशों में इसकी उपस्थिति और पुरे संसार में इसके अनगिनत सदस्य सेवा भाव से एकजुट होकर अपने अपने माध्यम से सेवा कार्य करतें आ रहे हैं..
लायंस क्लब के सफलता पूर्वक 107 वर्ष पुरे होने पर हम सभी को इसकी इकाई होने पर गर्व है……..


आदित्य अग्रवाल
छपरा.
🌹🌹🌹
जय लायनवाद.


