
Feeling proud 👍
चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन पर उनकी जन्मस्थली भाबरा ( आज़ाद नगर , अलीराजपूर) से उनकी जन्मस्थली की पावन मिट्टी व जल को भोपाल से आए नौजवानों के दल को , जिनको माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था , उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रवाना करने का गौरवपूर्ण क्षण वाक़ई अविस्मरणीय रहा । आज़ाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा प्रभारी मंत्री जी के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होकर अपने को गौरवान्वित महसूस किया , हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति श्री अनिल वर्मा जी जिनके दादा जी श्री चन्द्रशेखर आज़ाद के साथ रहे थे , उनका भी आगमन हुआ , उनके द्वारा तत्समय की बहूत सारी अनछुए पहलुओं की जानकारी पाकर वीर सपूत के जीवन को और क़रीब से समझने का मौक़ा मिला , राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत रहा आज का दिन , अपने आप को सौभाग्यशाली होने का एहसास हुआ कि वैसे ज़िले में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है जहां भारत माता के वीर सपूत ने जन्म लिया व अपना बचपन बिताया फिर आज़ादी की लड़ाई में अपने आप को न्योछावर कर दिया , ऐसे वीर सपूत श्री चन्द्रशेखर आज़ाद को शत शत नमन 🌹🙏🏼🌹 आज़ाद की आज़ादी के सपने अभी पूरे करना बाक़ी है , कर्तव्य पथ का बोध होता रहे , यही ईश्वर से प्रार्थना है 🙏🏼


