
आईपीएस का बेटा Artificial Intelligence और Machine Learning में शोध कर Global Technological Giant (वैश्विक तकनीकी दिग्गज) बनना चाहता है :


सारण के लाल और हिमाचल प्रदेश में आईजी के रूप में पदस्थापित श्री जय प्रकाश सिंह के छोटे सुपुत्र, श्री आदित्य सिंह ने पाइनग्रोव स्कूल, सोलन (हिमाचल प्रदेश) से CBSE की दसवीं की परीक्षा में 95 % अंक प्राप्त कर घर-परिवार के साथ-साथ पूरे सारण जिला का नाम रोशन किया है। खुशी के इस मौके पर तमाम गणमान्य लोगों ने दूरभाष और सोशल मीडिया के माध्यम से आईजी साहब और आदित्य को बधाई दी है।


दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार आदित्य ने Artificial Intelligence और Machine Learning के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर Global Technological Giant बनने को अपना लक्ष्य रखा है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं जिसे साधकर आदित्य उद्योग, वाणिज्य, शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं। आदित्य का विजन और मिशन बड़ा है। इस बड़ी सोच के लिए साधुवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
