Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedआंतरिक शिकायत समिति के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में श्रीमती अर्शी शाहिन,...

आंतरिक शिकायत समिति के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में श्रीमती अर्शी शाहिन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी को नामित किया गया

सारण, छपरा 27 मई : जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के आदेशानुसार The Sexual Harassment of Women Act-2013 के अध्याय के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित अन्तरिक शिकायत
समिति के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में श्रीमती अर्शी शाहिन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी
मोबाईल नम्बर- 8434309880 को नामित किया गया है। उक्त समिति के सदस्यों के रूप में बाल
विकास परियोजना पदाधिकारी सदर (शहरी) छपरा श्रीमती ममता कुमारी, मोबाईल नम्बर- 9431005240
को सदस्य, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्प लाईन सारण, श्रीमती मधुबाला मोबाईल
नम्बर-9771468029 को पदेन सदस्य एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण, मोबाइल-नम्बर-6287594831 को पदेन सदस्य तथा गैर सरकारी सदस्य के रूप में भी देश नाथ दीक्षित
मोबाईल नम्बर- 8882172410, अध्यक्ष मानस छपरा को पूर्ववत कायम रहेंगे।

जिला जन-संपर्क पदाधिकारी
सारण छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments