




सारण, छपरा 27 मई : जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के आदेशानुसार The Sexual Harassment of Women Act-2013 के अध्याय के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित अन्तरिक शिकायत
समिति के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में श्रीमती अर्शी शाहिन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी
मोबाईल नम्बर- 8434309880 को नामित किया गया है। उक्त समिति के सदस्यों के रूप में बाल
विकास परियोजना पदाधिकारी सदर (शहरी) छपरा श्रीमती ममता कुमारी, मोबाईल नम्बर- 9431005240
को सदस्य, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्प लाईन सारण, श्रीमती मधुबाला मोबाईल
नम्बर-9771468029 को पदेन सदस्य एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण, मोबाइल-नम्बर-6287594831 को पदेन सदस्य तथा गैर सरकारी सदस्य के रूप में भी देश नाथ दीक्षित
मोबाईल नम्बर- 8882172410, अध्यक्ष मानस छपरा को पूर्ववत कायम रहेंगे।
जिला जन-संपर्क पदाधिकारी
सारण छपरा।