
आजादी के 75वां स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त के अवसर पर अमृत महोत्सव के शुभ अवसर निशुल्क ब्लड जॉच शिविर का आयोजन किया गया शहर के विश्वशनीय जांच केंद्र लूपिन डायग्नोस्टिक द्वारा, नस अस्पताल (डाक्टर कुमार विनय), गोपेश्वर नगर, छपरा के प्रांगण में ,जिसमे सैकड़ो लोगो का शुगर ,थायरॉयड, सीबीसी एवम कोलेस्ट्रोल जांच निशुल्क किया गया।
वही इस जांच केंद्र के संचालक कुमार प्रणव ने बताया कि हमारे इस जांच केंद्र में इस तरह से लगातार निःशुल्क ब्लड जांच शिविर का आयोजन किया जाता है खासकर ग्रामीण इलाकों में लूपिन डायग्नोसिस्ट के द्वारा जांच शिविर का आयोजन होता रहता है जिससे गरीब और असहाय जैसे लोगो को बहुत ही फायदा मिलता है।
कुमार प्रणव ने बताया कि लूपिन डायग्नोसिस्ट में हर तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध है कम खर्च में बेहतर काम हमारा उद्देश्य है।


