
………………………………………..
राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा के भौतिकी विभाग के स्नातकोत्तर छात्र अभय कुमार आजाद (सत्र: 2014-2016) पुत्र श्री बीरेन्द्र प्रसाद राम एवं श्रीमती मालती देवी, निवासी: ग्राम: चाँदपुरा; पोस्ट एवं ऑफिस: भगवानपुर; थाना: परसा; जिला: छपरा (सारण) ने स्नातकोत्तर परीक्षा राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू0जी0सी0) तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी0 एस0आई0आर0) के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2019 में आयोजित भौतिकी विषय (फिजिकल साइंस) में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा [NET (नेट)] की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अपने दृढ़संकल्प, निष्ठा तथा कठिन परिश्रम का परिचय देते हुए उसकी परिणति के रूप मे नवम्बर 2020 में आयोजित एवं इसके वर्ष 2021 में घोषित परिणामस्वरूप राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा [NET (नेट)]- [कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति (जे0आर0एफ0)] की परीक्षा उत्तीर्ण कर राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा को गौरवान्वित कर महाविद्यालय का मान विश्विद्यालय के पटल पर ऊँचा किया है और सफलता के इस प्रतिमान को छूकर उन्होंने महाविद्यालय के समस्त छात्रों के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है। अभय की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, परसा से हुई, तदुपरांत उन्होंने अपनी मैट्रिक की परीक्षा उच्च विद्यालय, परसा तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा तपेश्वर सिंह इंटर कॉलेज, छपरा से उत्तीर्ण की। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त अभय ने उच्च शिक्षा में प्रवेश किया और अपनी स्नातक की परीक्षा गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा से उत्तीर्ण की एवं उपाधि जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से प्राप्त की। अभय की इस सफलता पर अभय के परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। वर्तमान में अभय जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से भौतिकी विषय में प्री पी0एच0- डी0 कोर्स वर्क हेतु अध्ययनरत हैं। इस विशिष्ट सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) इरफान अली, समस्त शिक्षकों एवं महाविद्यालय परिवार ने अभय कुमार आजाद एवं उनके परिवार को बधाईयाँ प्रेषित की तथा अभय को उनके उज्जवल भविष्य हेतु अनन्त शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया।


