


छपरा : स्थानीय अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले एक जरूरतमंद महिला को प्रभुनाथ नगर निवासी ऋचा राज ने रक्तदान कर एक जरूरतमंद महीला मरीज की जान बचाई ।
मौके पर ऋचा राज ने रक्तदान करने के बाद बताया कि आजकल सभी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं तो जब किसी की जान बचाने की बात हो तो रक्तदान में भी हम लड़कियों को पीछे नहीं रहना चाहिए इसी सोच के साथ मैं लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले सभी स्वस्थ लड़कियों से यह अपील करती हूं कि आप आगे आए, रक्तदान करें क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है जिसमें सिर्फ इंसान ही किसी दूसरे इंसान के काम आ सकता है । आज मुझे भी रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और मैं आगे भी जितना संभव होगा, मैं रक्तदान करती रहूंगी ।
मौके पर लायन साकेत श्रीवास्तव, रविकांत सिंह, ऋचा राज, रिंकू कुमारी एवं ब्लड बैंक के कर्मी धर्मवीर जी मौजूद रहें।


