Thursday, October 5, 2023
HomeUncategorizedअपहर्ताओं के चंगुल से भागकर घर पहुंचा किशोर

अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर घर पहुंचा किशोर


माँझी। एक संवाददाता। माँझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी व छपरा के ब्रम्हपुर के समीप स्थित कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार यादव का पुत्र आदित्य कुमार सीमावर्ती बलिया के यादव नगर गांव से बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद किशोर ने बताया कि ब्रम्हपुर के समीप बुधवार की सुबह टहलने के दौरान दो संदिग्ध नकाबपोश लोगों ने उसे पकड़कर मुँह पर पाउडर छिड़ककर बेहोश कर छपरा से बलिया जाने वाली खड़ी ट्रेन में फेंक दिया। ट्रेन के बकुलहाँ स्टेशन पर रुकने पर उसे होश आया तो दोनों नकाबपोश दूर बैठे दिखे। मौका पाकर वह ट्रेन से उतरकर भाग निकला। भागते भागते वह माँझी घाट के समीप यादव नगर पहुंच गया। नशे का असर होने तथा भागने के कारण वह प्यास से ब्याकुल था। उसकी हालत देख एक महिला ने पानी पिलाया तथा उसे ढांढस बंधाया। बाद में मोबाइल पर फोन कर परिजनों को बुलाया गया तथा किशोर अपने परिजनों से लिपट कर रोने लगा तथा अपनी आपबीती सुनाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments