Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedअपराधियों ने जद यू नेता के पौत्र को मारी गोली,घटना स्थल पर...

अपराधियों ने जद यू नेता के पौत्र को मारी गोली,घटना स्थल पर हुई मौत


छपरा जिले के गरखा थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने जद यु नेता के पौत्र को लूटपाट के क्रम मे गोली मार हत्या कर दिया है।अपराधी रामपुर के समीप बाइक का ओवर टेक कर उसके बहन का आभूषण लूट रहे थे जहा बचाव् के क्रम मे अपराधियों ने गोली मार दिया,जिससे दीपक कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना पर सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की जदयू राज्य परिषद के सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल के पौत्र दीपक कुमार को अपराधी के हत्या करने से जदयू परिवार मर्माहत है इस दुख के घड़ी में जदयू परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते पीड़ित परिवार के साथ इस संकट की घड़ी मे हर संभव न्याय दिलाने की बात कहीं, जिला अध्यक्ष ने कहा की कल होने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध के द्वारा होली मिलन समारोह को इस घटना को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है बैठक होगी दुख व्यक्त करने वालो में जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह अरशद परवेज जयप्रकाश यादव महेश्वर चौधरी पशुपतिनाथ पटेल मनोज पटेल ओमप्रकाश शर्मा बाल्मीकि पाठक काजिम रजा रिजवी गुड्डू खान शोभा देवी कुसुम देवी खुशी गुप्ता कलिंद्र राम मोहम्मद फिरोज शम्भू माँझी रंजीत सिंह आदि ने घटना पर संवेदना व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments