
छपरा एसपी संतोष कुमार ने सिपाही कौशल किशोर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित कांड संख्या 678/19 पंकज सिनेमा हॉल के पास पेट्रोल टैंक मालिक अमित कुमार को गोली मारकर घायल करने के बाद ₹240000 लेकर अपराधी भाग रहे थे उस समय चालक सिपाही कौशल किशोर के द्वारा उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया गया था जिससे चालक सिपाही कौशल किशोर को सारण एसपी ने पहले भी पुरस्कृत किया था और फिर जाते-जाते उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी दिया।
बताते दे कि चालक सिपाही कौशल किशोर अपने साहसी कार्यो के लिये हमेशा चर्चित रहते है।


