


सारण, छपरा 15 जून : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण, कुमारी अनुपमा के द्वारा अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया गया है कि सारण जिलान्तर्गत अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, आपत्ति प्राप्ति हेतु जिले के वेबसाईट पर किया गया था। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस ने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि अभ्यर्थियों को उक्त पद हेतु काउन्सिलिंग कराने तथा नियोजन कराने के नाम पर अवैध राशि की माँग अवांछित लोगों के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ऐसे गैर कानूनी कृत्य एवं अवांछित लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इस संबंध में पुनः सभी सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन से संबंधित किसी प्रकार के कॉल या व्यक्ति द्वारा सम्पर्क कर अवैध राशि की माँग किये जाने पर सर्तकता बरतते हुए ऐसे किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसे । साथ ही पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त चयन जिला स्तर पर ऑनलाईन निर्मित मेधा सूची एवं जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा विभागीय प्रावधान के अनुरूप ही किया जायेगा।


जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा