
स्थानीय–छपरा शहर के सलेमपुर दर्शन नगर शिल्पी पोखरा के अति प्राचीन शिव हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार भूमि पूजन ध्वजारोहण कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी आति देवानंद महाराज, छपरा शहर की प्रथम पूर्व मेयर प्रिया देवी, नगर निगम की वर्तमान मेयर सुनीता देवी, जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी, सभी ने प्रथम ईंट रखकर पूजन किया। इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आज हमें पुणे विवेकानंद जैसे युवा की जरूरत है हमारा संस्कार संस्कृति और राष्ट्र को बचाने के लिए छपरा की धरती से ही नया विवेकानंद को खोज निकालना है सनातन धर्म में ईश्वर सभी जगह व्याप्त है मंदिर में स्थित भगवान की प्रतिमा शक्ति की पुंज होती है । मंदिर आने से हमारे अंदर के संस्कार जागृत होते हैं । जब भी माताएं बहने मंदिर हमें वह अपने बच्चों को अवश्य लगाएं जिससे उन्हें संस्कार का ज्ञान होगा। मंदिर समिति मंदिर निर्माण के साथ-साथ शिवा का प्रकल्प भी चलावे गरीब बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा समिति की तरफ से दिया जाना चाहिए । उपस्थित सभी मुख्य अतिथि गणों ने मंदिर समिति को पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया ।इस अवसर पर पीपल वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। मंदिर समिति के संस्थापक अरुण पुरोहित ने कहा एक वृक्ष 10 पुत्र समान उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि आप अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सहयोग करें और वृक्ष को 3 सालों तक बच्चे की तरह संरक्षित करें। सारण जिला के आचार्य अजीत वेद मूर्ति जी के द्वारा पूजन कराया गया मुख्य यजमान मंदिर समिति के सचिव चंद्रमोहन प्रसाद बने। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल उर्फ बबलू जी संस्थापक अरुण पुरोहित , उपाध्यक्ष स्वामीनाथ, सा सचिव वार्ड आयुक्त संजय जी, वार्ड आयुक्त कृष्णा जी, रक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, विनोद कुमार सिंह सारण आईटीआई सुभाष राय झरीमन प्रोफेसर बाल्मीकि जी ,राजेश्वर कुंवर संजय पुरोहित, राजेश गुप्ता रविंदर सिंह, अधिवक्ता शिशिर बिहारी, वीरेंद्र ब्याहुत, दिनेश जी, विशाल कुमार भोला अजय राय ने हनुमान जी का ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख राजेश नाथ प्रसाद, वैश्य समाज के सुधाकर प्रसाद विक्की ,राजेश डावर निर्मल प्रसाद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित सिंह, ब्रजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी विशाल ब्याहुत,बजरंग दल के नगर संयोजक अनुज बजरंगी के साथ बजरंग दल के काफी सदस्य उपस्थित रहे। संस्थापक अरुण पुरोहित ने मंच संचालन करते हुए आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन स्वागत किया तथा तन मन धन से सहयोग करने को कहा। पूरा मंदिर परिषद वेद मंत्रों और जयकारों से गूंजता रहा।


