Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedअज्ञात अपराधियों ने की हत्या

अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

संवाददाता रसूलपुर/ रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव निवासी लोरिक यादव पिता स्व. सरीखा यादव की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । वे आज दोपहर में अपने भैंस को चराने के लिए झीखुड़िया माई के पास गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराहन 2:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 2 व्यक्ति झूखुड़िया माई के पास रूककर लोरिक यादव से रसूलपुर की दूरी पूछे उसके बाद वे लोग उनसे खैनी मांगे। ज्योही लोरीक यादव खैनी देने के लिए कमर से चुनौटी निकाले उन्हें पीछे से गोली मार कर हत्या कर दी गई| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों अपराधी पकवाईनार की तरफ भाग निकले। लोरीक यादव बहुत ही नेकदिल इंसान थे वह गाय भैस रखकर उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता थे किसी के सुख दुख मे हमेशा खड़ा रहता था । इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है साथ ही साथ सभी ग्रामीण सहमें हुए हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments