Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedअखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच श्री कपिल जी लाखोटिया के छपरा आगमन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच श्री कपिल जी लाखोटिया के छपरा आगमन

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल जी लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुमित जी चमड़िया, राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रशांत जी खंडेलिया, प्रांतीय अध्यक्ष श्री विकाश जी खंडेलिया एवं बिहार प्रान्त के कई पदाधिकारी का सांगठनिक दौरा छपरा की शाखा में बहुत ही हर्षोल्लास से किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का ये दौरा बहुत ही मायने में महत्वपूर्ण था। मंच द्वारा देश विदेश में समाज सेवा के कई प्रकल्प निरंतर रूप से चल रहे है, जिसमे मुख्यतः एम्बुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा, रक्त दान, शीतल पेय जल, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, कैंसर जांच शिविर, ऑक्सीजन सेवा इत्यादि कई प्रकल्प समाज सेवा में निरंतर हर शाखा में कार्यरत है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा बताया गया कि मंच का युवा भवन का निर्माण दिल्ली में बहुत ही बड़े रूप में होने जा रहा है, जहाँ मारवाड़ी समाज के इतिहास और राष्ट्र के प्रति किये गए कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी वहाँ चिन्हित रहेगी। मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्र के कई बड़ी अस्पताल जिसमे aiims, apolo, medanta और कई राज्य के मुख्य अस्पतालों से मेल हुआ है जिसमे मारिजो के लिए संरक्षित बेड और फीस में अच्छी खासी छूट की व्यवस्था युवा मंच के सदस्यों के लिए की गई है।

इस मौके पर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठगण और मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य उपस्तिथ थे। मंच संचालन युवा आशिष महेशवरी ने किया | मंच अध्यक्षता युवा विकाश चन्दगोटीया ने किया |

,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments