




अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमड़िया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, प्रांतीय अध्यक्ष विकाश खंडेलिया एवं बिहार प्रान्त के कई पदाधिकारीयों का सांगठनिक दौरा छपरा की शाखा में बहुत ही हर्षोल्लास से किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का ये दौरा बहुत ही मायने में महत्वपूर्ण था। मंच द्वारा देश विदेश में समाज सेवा के कई प्रकल्प निरंतर रूप से चल रहे है, जिसमे मुख्यतः एम्बुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा, रक्त दान, शीतल पेय जल, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, कैंसर जांच शिविर, ऑक्सीजन सेवा इत्यादि कई प्रकल्प समाज सेवा में निरंतर हर शाखा में कार्यरत है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मंच का युवा भवन का निर्माण दिल्ली में बहुत ही बड़े रूप में होने जा रहा है, जहाँ मारवाड़ी समाज के इतिहास और राष्ट्र के प्रति किये गए कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी वहाँ चिन्हित रहेगी। मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्र के कई बड़ी अस्पताल जिसमे aiims, apolo, medanta और कई राज्य के मुख्य अस्पतालों से मेल हुआ है जिसमे मरिजो के लिए संरक्षित बेड और फीस में अच्छी खासी छूट की व्यवस्था युवा मंच के सदस्यों के लिए की गई है।
इस मौके पर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठगण और मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य उपस्तिथ थे।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा अध्यक्ष हरि कृष्ण चाँदगोठिया, संगठन मंत्री सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री विजय चौधरी, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राज कुमार मिश्रा, गोविन्द अग्रवाल, गोपाल गोयन्का, पवन कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित हुए। इसकी जानकारी छपरा शाखा के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ अग्रवाल ने दी।
